पटना के शितला मंदिर के पास स्थित ‘अगमकुंआ’ के रहस्य से पूरी दुनिया है हैरान, चमत्कारिक है कुएं का जल !
पटना के शितला मंदिर के पास स्थित ‘अगमकुंआ’ के रहस्य से पूरी दुनिया है हैरान, चमत्कारिक है कुएं का जल ! भारत के इतिहास के सबसे स्वर्णिम पन्नों में लिपटा है बिहार (Bihar). रामायण काल में इसी धरती पर जन्मी थीं देवी सीता. महाभारत युग में यहीं राजा जरासंध ने राज किया था. इसी धरती ने दुनिया को पहला सम्राट दिया. लिच्छवी राजाओं ने दुनिया को पहला लोकतांत्रिक गणराज्य दिया. ये भूमि है ये भूमि है बिहार की. Durga puja: बिहार की राजधानी पटना एक खूबसूरत ऐतिहासिक शहर है, जहां किसी न किसी वजह से टूरिस्ट पहुंचते रहते हैं. पहले इसे पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था. लेकिन अगर आपको शहर घूमने का मौका मिले तो, गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित शितला मंदिर जाना नहीं भूलें. इस मंदिर के पास एक कुंआ है. जिसे विज्ञान भी आज तक ठीक तरह से नहीं समझ पाया है. इस कुएं को रहस्यमयी कुआं कहा जाता है और इसके बारे में कई रोचक कहानियां हैं. कुएं से जुड़ी है कई धार्मिक मान्यताएं अगमकुआं स्थित मां शीतला मंदिर खुद में कई चमत्कारों और रहस्यों को समेटे हुए है. इसका संबंध सम्राट अशोक के काल से है. इस मंदिर में साल भर भक्...