Famous Temples Of Patna: वैसे तो राजधानी पटना में कई ऐतिहासिक जगह है, जिन्हें देखने लोग दूर-दराज के क्षेत्रों से आते रहते हैं. पर क्या आप सबलपुर के इस ऐतिहासिक विष्णु मंदिर के बारे में जानते हैं? Follow us on; #AnshAnkitVlog20 उधव कृष्णपटना. पटना के पूर्वी भाग में सबलपुर-फतुआ मुख्य मार्ग पर गंगा नदी के तट से सटे हुए इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. किवदंतियों की मानें तो इस मंदिर की स्थापना मानसिंह की मां रानी भगवती बाई के द्वारा की गई थी. स्थानीय लोगों का मत है कि मानसिंह जब युद्ध पर थे तब उनकी सलामती और विजय श्री के लिए उनकी मां ने पूर्वी पटना के इस गंगा तट पर लंबे समय तक तपस्या की थी. उसी समय इस विष्णु मंदिर की नींव डाली गई थी. इस मंदिर का प्रांगण काफी भव्य और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है. तरह-तरह के पेड़- पौधे, गुम्बद, पताका, यज्ञ वेदी, गंगा का अद्भुत नजारा इस मंदिर की शोभा में चार चांद लगाते हैं. यहां करवाई जाती है शादीविष्णु मंदिर के पुजारी अर्जुन पांडेय बताते हैं कि यहां बड़ी संख्या में लोग शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम के लिए भी आते ...
Comments
Post a Comment